ब्रेकिंग न्यूज़ सीतापुर।
थाना रामकोट काशीराम कॉलोनी चौकी अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग पर देसी शराब की दुकान पर रोड पर शराबियों का लगा रहता है जमावड़ा।
यहां तक शराबी दुकान से शराब लेकर सार्वजनिक तौर पर रोड पर पीते हैं शराब।
18 वर्ष से कम उम्र वालों को भी दुकान पर मिलती है शराब।
रात 10:00 बजे के बाद भी शराबियों को बिक्री की जाती है शराब और शराबियों का लगा रहता है जीटी रोड पर जमावड़ा।
जिससे पीछे मोहल्ले में निकलने वाली लड़कियों महिलाओं बच्चों को शराबियों से होती है काफी परेशानी।
Tv1 इंडिया न्यूज़ अपडेट रामानंद तिवारी
रामकोट थाने की काशीराम कॉलोनी चौकी पुलिस के संरक्षण में रोड पर छलकते हैं जाम।
abtaktv