लखनऊ । सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था नीशू वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से चलो पढ़ाएं कुछ कर दिखाए थीम पर 13 फरवरी को "का आयोजन होगा।
संस्था की अध्यक्षा गुंजन वर्मा जी ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया होंगी । विशिष्ट अतिथि के तौर पर नमिता गुप्ता और राहुल गुप्ता भाग लेंगे । इसके अलावा सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में फिल्म अभिनेत्री पारुल चौहान उपस्थित रहेंगी ।
समारोह में पद्मश्री मोहम्मद शरीफ ,सुमन रावत ,मानसी प्रीत, अमृत सिन्हा, वर्षा वर्मा ,स्वाति शर्मा ,प्रकाश कृपलानी ,अमृत शर्मा ,लवी जी, सरिता सिंह ,गंगा भट्ट, रूबी राज सिन्हा, डॉ एसके वर्मा ,राकेश श्रीवास्तव और विशाल ठाकुर जी को रत्ने अवध सम्मान से नवाजा जाएगा।
फाउंडेशन से जुड़ी महिलाओं को सावित्रीबाई फुले सम्मान भी दिया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में सीमा राय ,मोना वर्मा एवं रोली जयसवाल पूरा सहयोग कर रहे हैं।