ब्रेकिंग न्यूज़ थाना बख्शी का तालाब के अंतर्गत दिनांक 13 फरवरी 2020 को रात में सोनवा गांव में अवैध खनन करते हुए चार डंपर थाना इंचार्ज बख्शी का तालाब ने पकड़े और उनको ला करके थाने में बंद कर दिया जिसमें मेन भूमिका थाने के ड्राइवर की मिलीभगत से डंपर चल रहे थे जिनका नाम इमरान अली है जोकि
मोरंग बालू के ट्रकों से अवैध वसूली करना जुआ के लगाना उनसे वसूली करना मादक पदार्थों की तस्करी करवाना खाने की आवाज में अपने चहेतों को आवास में रखना थाने के कृपा पात्रों को बाहर भेजना थाने के सरकारी वाहनों का डीजल बेचना जोकि यहां पर 4 साल से तैनात हैं सारी चौहद्दी उनको जानती है इससे अपना प्रभाव बनाए हुए हैं ऐसे व्यक्ति को तुरंत यहां से हटाया जाए ताकि यहां की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके