खबर जिला हापुड़ के थाना बाबूगढ़ छावनी से एस पी संजीव सुमन के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान,व अपराधियो की धर पकड़ में बाबूगढ़ पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर क्राइम टीम व एस ओ जी टीम के साथ मुदाफरा चौकी के पास वाहन चैकिंग कर रहे थे। तभी टीम को लाल रंग की स्विफ्ट गाड़ी आती दिखाई दी गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने खुद को बचाते हुए कार की हिकमत से घेरा बंदी कर तीन बदमाशों को दबोच लिया।पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनका नाम आरिफ, फिरोज, शाहिल है वे वाहन चोरी करते है बदमाशो की कार से दो कट्टे 315 एक चाकू बरामद हुआ। उनकी निशान देही पर बन्द पड़े ग्राम सरावनी के ईट भट्टे से 4 सेंट्रो कार 1मारुति स्टीम कार 2मारुति कार 1 मारुति वेन 1मारुति इक्को 1 स्विफ्ट कार 1 टी वी एस मोटर साइकिल 1सपेलेंडर मोटर साइकिल 2 डिस्कवर मोटर साइकिल 1बजाज मोटर साइकिल बरामद की गई। मेरठ हापुड़ से अभय शर्मा की खास रिपोर्ट
बाबूगढ़ थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी...
By -
February 14, 2020