लखनऊ
बैंक प्रबंधक की प्रताड़ना के कारण गोमती से सुसाइड करने पहुंचा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
कोआपरेटिव बैंक में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के पद पर तैनात रविंद्र कुमार सुसाइड करने पहुंचे गोमती नदी किनारे
गोमती पुल पर संदिग्ध बाइक खड़ी देख पुलिस को दी गई सूचना
सूचना पाते ही कुछ ही मिनटों में पहुंची डायल-112
डायल-112 की सूझबूझ के बची सुसाइड करने आये व्यक्ति की जान
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने हाथ में चोट होने के कारण बर्तन धुलने से किया मना तो कर दिया संस्पेंड
बिना कारण बताए किया था सस्पेंड, मानसिक रूप से आघात हुआ है - पीड़ित
अशोक कुमार ने बीते दिन बर्तन धुलने को कहा था मेरे हाथ में चोट है जिसकी वजह से मैं बर्तन धुलने में असमर्थ रहा - पीड़ित
आरोप महाप्रबंधक अशोक कुमार बिना कोई नोटिस दिए ही कर दिया सस्पेंड - पीड़ित
मेरे घर में पत्नी सहित चार बच्चे हैं मैं कैसे उनका भरण-पोषण करूंगा - पीड़ित
हजरतगंज 2 महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित कॉपरेटिव मुख्यालय में तैनात है कर्मचारी
पुलिस ने नदी में डूबने जा रहे हैं बैंक कर्मचारी को सूझबूझ के साथ बचाया
मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित घैला गोमती पुल का मामला।
पीड़ित :- 639341655