नेहरू युवा केंद्र सीतापुर के द्वारा
भारत सरकार के खेल मंत्रालय के तत्वाधान में
फिट यूथ-फिट इण्डिया
का रिखौना मे सम्पन्न हुआ कार्यक्रम
जनपद सीतापुर के विकास खंड परसेंडी के ग्राम रिखौना के गुरु गोविंद सिंह विद्या मन्दिर मे नेहरू युवा केंद्र सीतापुर के द्वारा युवकों को देश के विकास एवं स्वछ्ता के प्रति, जिसमे मुख्य रुप से आचार्य सोम दीक्षित ने वेदो, उपनिषदों एवं ब्राह्मणों का संदर्भ लेते हुए युवकों के द्वारा देश को केसे प्रगतिशील बनाया जा सकता है बताया । 1972 में गठित नेहरु युवा केंद्र के द्वारा युवक मंगल दल का गठन 1982 में सोम दीक्षित के द्वारा ग्राम रिखौना में किया गया था यही भी बताया।
पुनीत शुक्ल वा नौशाद अली - राज्य प्रशिक्षक नेहरु युवा संगठन उत्तरप्रदेश ने कार्यक्रम में सम्मिलित 87 युवकों को फिट यूथ- फिट इण्डिया का माहात्व बताया ,प्रतियेक युवक से वचन लिया की देश के स्वछता अभियान की शुरुवात हम अपने पास पड़ोस को स्वछ रखके करेंगे , डॉक्टर जितेन्द्र कुमार जो जनपद उन्नाओ से पधारे ,ने कहा की यदि हम स्वस्थ है तो हमारा देश भी स्वस्थ वा फिट रहेगा , शिक्षक जितेन्द्र कुमार शुक्ल ने उपस्थिथ प्रतेक युवाओं से कम से कम एक पेड़ लगाकर अपने देश को स्वच्छ वा फिट बनाने हेतु आवाहन किया । डॉक्टर भैयालाल तिवारी एवं उप प्रधानाचार उमाशंकार शुक्ल एवं शिक्षक राम निवास तिवारी ने युवाओं का संबोधन किया, राष्ट्रीय युवा स्वायं सेवक संध्या त्रिवेदी, युवा मण्डल अध्यक्ष दर्मुपुर - सरदार जसवीर सिंह , युवा मण्डल अध्यक्ष रिखौना कृष्ण कुमार, युवा संजय त्रिवेदी की महात्त्व भूमिका रही।
भारत सरकार के खेल मंत्रालय के तत्वाधान में फिट यूथ-फिट इण्डिया ....
By -
February 15, 2020