बरेली बुजुर्ग किसान की जमीन पर दबंगों का कब्जा... बटाई को दी गई कृषि योग्य भूमि पर विपक्षी दबंगों ने किया कब्जा गत 1 वर्ष से फसल लगाकर कर रहे हैं अपनी आमदनी लेकिन बुजुर्ग खेत मालिक को एक भी पैसा ना दिया इस विषय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय मैं अपने शिकायत को आए थाना शाहीक्षेत्र के जानकी प्रसाद पुत्र कल्लू राम ने बताया उनका 50 बीघा जमीन का एक खेत थाना सीबीगंज क्षेत्र के ग्राम माधवपुर खालसा के पास स्थित है विपक्षी बटाईदार धर्मपाल पुत्र छत्रपाल एवं कुछ अज्ञात लोग उसके खेत पर जबरन जुताई कर फसल उगा रहे हैं पैसे मांगने पर कोई पैसा नहीं देते ज्यादा कहने पर जान से मारने की धमकी देने लगे ग्राम एना निवासी दबंग धर्मपाल खेत की जमीन के पीछे 74 वर्षीय बुजुर्ग जानकी प्रसाद की जान लेने पर आमादा है समस्या के विषय में संबंधित थाना सीबीगंज में भी प्रार्थना पत्र दिया गया परंतु विपक्षियों की सांठगांठ के चलते थाना पुलिस द्वारा कोई भी सहायता नहीं हो पाई उल्टा विपक्षी ने दोबारा खेत की ओर आने पर जान से मारने की धमकी दी है दबंगों से खेत को कब्ज मुक्त करवाने के विषय में बुजुर्ग ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को प्रार्थना दे कर गुहार लगाई है ताकि उसे इंसाफ मिल सके
abtaktv देश की आवाज बना। जन-जन तक पहुंचाता न्यूज़ , अधिक खबर देखने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल को अभी सबस्क्राइब करना ना भूलें