रेउसा।थाना क्षेत्र के तम्बौर रेउसा मार्ग पर गौहनिया पुलिया के पास वैगनआर व मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक आठ वर्षीय बालिका व उसके पिता की दर्दनाक मौत हो गयी।वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा प्राइवेट वाहन से घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां पर
तंबौर थाना क्षेत्र के रतनगंज गांव से गुरुवार को अपने घर वापस जा रहे मोटरसाइकिल सवार मुजीबुर्रहमान (45) पुत्र मोबीन, खैरुन्निशा (43) पत्नी मुजीबुर्रहमान, खुशनुमा (8) आयशा (5) पुत्री मुजीबुर्रहमान निवासी जानकीनगर रामपुर मथुरा रेउसा तंबौर मार्ग पर गौहनिया पुलिया के पास चारपहिया वाहन से टकरा कर गम्भीर रूप से घायल हो गये।यह लोग बाइक पर सवार होकर गुरुवार की दोपहर तंबौर इलाके के रतनगंज से वापस अपने गांव जा रहे थे।इसी दौरान गौहनिया गांव के करीब पुलिया के पास रेउसा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर गाड़ी से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें खुशनुमा की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची रेउसा पुलिस द्वारा घायलों को प्राइवेट वाहन से सीएचसी पर ले जाया गया।जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद मुजीबुर्रहमान खैरुन्निशा व आयशा की हालत को गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल पहुंचते ही गेट पर मुजीबुर्रहमान की भी मौत हो गई।थानाध्यक्ष रेउसा नोवेन्द्र सिंह सिरोही ने बताया कि वैगनआर गाड़ी को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस ने मृत बालिका व उसके पिता के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवा दिया है ।