दबंगो ने किया नाली को बंद 20 साल पुरानी थी नाली रोड पर बहता रहा पानी
कुशीनगर ब्रेकिंग न्यूज़
सुकरौली विकास खण्ड के रामपुर सोहरौना के रहने वाले श्री राम वर्मा एव ।।नरेंद्र वर्मा के घर का पानी जो नली से बहता था जो20 साल पुरानी नाली है तथा मनोहर गुप्ता पुत्र छोटे लाल।। सनोहर गुप्ता पुत्र छोटे लाल गुप्ता ने उस नाली को जबरन बंद कर दिया जिसकी सीकायत उन लोगो ने ग्राम प्रधान को दिया तो ग्राम प्रधान ने मौके पर पहुँच कर देखा तो नाली को मिट्टी से पाट दी गई थी उसको चालू करने के लिए कहा तो कुछ दबंगो ने झगड़ा करने के लिए तैयार हो गया तब ग्राम प्रधान ने इसकी सीकायत थाने पर लिखित दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई उसके बाद श्रीराम वर्मा ने इसकी सीकायत उपजिला अधिकारी हाटा को दिया लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तब पुनः तासील दिया गया लेकिन तब भी कोई कार्यवाही होनी हुई अभी तक मौके पर कोई अधिकारी पहुँच कर नाली को चालू नही करा पाए तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एव लाल विहारी। धर्मेन्द्र वर्मा। वावू गुड्डू सिंह। राम नयेन शर्मा। खदेरू जय किशन यादव । गोबरी प्रसाद। बिनोद गुप्ता। जनार्दन पासवान इन लोगों का कहना है कि इस ग्राम सभा में कोई अधिकारी नही आते हैं एव सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति किया गया है लेकिन यह सफाई कर्मचारी भी नहीं आते हैं चारों तरफ नालीया कचरा से भरी पड़ी है
दबंगो ने किया नाली को बंद 20 साल पुरानी थी नाली रोड पर बहता रहा पानी
By -
February 14, 2020