प्रयागराज
एक हप्ते से लापता युवक की नदी में मिली लाश
प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के टेला गंगा नदी में एक हप्ते से लापता युयक की लाश मिलने से हडकम्प मच गया। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने लश की शिनाख्त कर लाश को कब्जे में ले लिया। कांदला कसौधन गांव निवासी रजवंत उर्फ गरी प्रसाद निषाद जो 1 सप्ताह से लापता था। जिनकी परिजनों द्वारा गुमसुदगी की रिपोर्ट हंडिया थाने में दर्ज की गई थी। वही बुधवार सुबह गंगा नदी में लाश मिलने से हडकम्प मच गया। स्थानीय लोगो की सूचना पर हंडिया सीओ मजीद अबसार व हंडिया इंस्पेक्टर मय फोर्स पहुचकर लाश की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। वही परिजनों में कोहरम मच गया। मृतक रजवंत उर्फ गरी प्रसाद निषाद 35 वर्ष पुत्र रामराज कंदला कसौधन का निवासी बताया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी हुई है। सूचना पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी। जिससे क्षेत्र में दहशत में माहौल बना हुआ है।
अब तक टीबी प्रयागराज से रणविजय सिह