मुरादाबाद, । । कानूनी सलाह, एफआइआर कराने की सुविधा के साथ ही महिलाओं की काउंसलिंग भी एक ही छत के नीचे हो सकेगी। इन महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा वन स्टाप सेंटर का निर्माण गागन पर आवास विकास के सामने 50 लाख की लागत से कराया जा रहा है। लोनिवि द्वारा मार्च माह तक वन स्टाप सेंटर का निर्माण पूरा करा दिया जाएगा।
वन स्टाप सेंटर में पांच दिन तक अपने बच्चों के साथ महिलाओं को रहने और खाने की सुविधा भी मुहैया होगी। महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए वन स्टाप सेंटर पर स्थानीय स्तर पर पुलिस की सुविधा मिलेगी, जो महिलाओं की बातों को सुनने के बाद एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करेगी। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए बन रहे वन स्टाप सेंटर को अस्थाई तौर पर जिला महिला अस्पताल में चलाया जा रहा है।