हमारी मुश्किलों के हल निकलते नहीं,
क्योंकि माँ के चरण स्पर्श कर घर से निकलते नहीं..
चन्द्र खराब
काम हमारे बनते नहीं,
क्योंकि पिता की बात हम कभी सुनते नहीं..
सूर्य खराब
यार दोस्त भी काम आता नहीं,
सगा भाई हमें फूटी आँख भाता नहीं..
मंगल खराब
व्यापार में सदा ही होता है घाटा,
क्योंकि बुआ बहन से हम रखते नहीं कोई नाता..
बुध खराब
समाज सोसायटी में हमारी कोई मान मर्यादा नहीं,
क्योंकि घर के बड़े बजुर्गों की इज्जत करना हमें आता नहीं..
गुरु खराब
बरकत हमारे घर में आती नहीं,
पराई नार पर नजर रखते हैं, पत्नी हमें सुहाती नहीं..
शुक्र खराब
मौके पर आकर सब काम बिगड़ जाते हैं,
गरीबों का हक हम अक्सर खा जाते हैं..
शनि खराब
बुरे समय में जब घर में अक्सर झगड़े होने लगते है,
अपनों से ज्यादा हमें पराये अच्छे लगते है..
राहू खराब
दूसरों की सफलता से हम जलते हैं
और भगवान को कोसते हुए अपने हाथ मलते है...
केतु खराब
bbbbb
कॉपी पेस्ट