जनपद सीतापुर में जहां पर योगी और मोदी सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है वहीं पर हम आपको दिखा रहे हैं इस गांव की हकीकत जहां पर ना तो विकास है और ना ही किसी प्रकार की गरीबों को सुविधा मिली है जरा गौर करिए देखिए योगी सरकार और मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए यह गांव काफ़ी नहीं है आपको दिखा रहे हैं किस तरीके से गांव का विकास हुआ है वहीं पर दबी जुबान से लोग द्वारा यह कहा जाता है कि यहां के जिम्मेदार और विकास अधिकारी मोटी रकम लेकर सारा का सारा पैसा खा कर बैठ गए है एक भी सड़क का निर्माण नहीं किया गया है जिससे लोगों में आक्रोश है जनपद सीतापुर के विकासखंड अंतर्गत ग्राम कंन्तापुरवा में जहां पर विकास कार्य कोषो दूर है योगी मोदी सरकार ने इस गांव के लिए विकास के लिए बजट दिया है या नहीं यदि बजट दिया होता तो निश्चित ही इस गांव का विकास जरूर होता परंतु बड़ा प्रश्न यह उठता है कि पैसा आया तो दिखा क्यों नहीं जहां पर आज भी टूटी हुई सड़कें और गरीबों की झोपड़ी अधिकतर लोगों के पास ना तो शौचालय ना बिजली है और ना ही आवास है यहां के रास्तों में गंदा पानी भरा हुआ है और ना तो नाली है जिससे पानी निकल सके इस बात का संकेत दे रहा है कि गांव का विकास नहीं हुआ है गांव के लोग गंदे पानी के बीच निकलने को मजबूर हैं देखना अब यह है कि गांव वालों को इन समस्याओं से निजात मिल पाता है या नहीं
mmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmmm
जनपद सीतापुर के विकासखंड रेउसा के ग्राम कंन्तापुरवा मैं विकास कोसों दूर है गांव में नाली ना होने के कारण रास्तों पर गंदा पानी भरा हुआ है जो बीमारियों को दावत दे रही है लोग गंदे पानी में आने जाने के लिए मजबूर हैं लेकिन जिम्मेदार और ब्लॉक के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जहां योगी सरकार विकास का दावा करती है लेकिन गांव कंता पुरवा में योगी के विकास कार्यों पर कहीं न कहीं प्रश्नचिन्ह उठा रही है