सीतापुर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार जहाँ एक तरह सबका साथ सबका विकास के दावे कर रही है।वहीं दूसरी तरफ छोटी उम्र के बालक अपने परिवार के पालन पोषण के लिए दिन रात एक करके अपने परिवार की जीवका चला रहे हैं।ऐसी ही एक तसवीर कैमरे मे कैद हुई जिसका नाम अमिद दस वर्ष का है छोटे कजियारे चौराहे पर मूंगफली का ठेला लगाकर मूंगफली बेचता नजर आया पूछे जाने पर अमित ने बताया परिवार मे छोटी बहन है।और माता पिता हैं।हम लोग काफी गरीब परिवार से हैं।सरकार यदि ऐसे बालकों पर अपनी रोशनी डाले तो ऐसे बालकों का भविष्य उज्जवल होगा साथ ही गरीब परिवारों को नई दिशा भी मिलेगी यह एक समाज की सच्चाई भी है।और समाज मे परिवर्तन भी दिखेगा।
जिस उम्र मे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए उस उम्र में यह छोटा बालक अपने परिवार के लिए मूंगफली बेच कर अपने परिवार की जीवका चलाने पर मजबूर है।
By -
February 14, 2020