गुना जिले के थाना मर्गवास ग्राम मोतीपुरा के कल्लू बंजारा की नाबालिग लड़की का लगभग दो माह पूर्व घर के बाहर से अपहरण होने की नामजद रिपोर्ट एस पी गुना के निर्देश पर थाना मर्गवास में की गई थी अभी तक पुलिस अपहरण कर्ताओ को नही पकड़ पाई। लड़की के घरवाले प्रशसन के सभी उच्चाधिकारियों के यहाँ गुहार लगा चुके है। कही सुनवाई न होने पर आज सैकड़ो बंजारा जाति के महिलाओं पुरुषों ने बीनागंज बस स्टैंड पर जाम लगा पुलिस प्रशासन के विरुध्द नारे बाजी शुरू कर दी। बा मुश्किल बीनागंज चौकी इंचार्ज एस आई गौरीशंकर,अजय सिंह चौहान,पूजा गौरैया उन्हें तुरन्त कार्यवाही का आश्वासन देकर पुलिस चौकी ले गए। उधर थाना प्रभारी मर्गवास नरेंद्र गोयल ने बताया कि लड़की बरामद करने को हमारा लगातार प्रयास जारी है लगातार दबिश दी जा रही है मुलजिम के घर वाले घर से फरार है। गुना बीनागंज से आर के शर्मा की रिपोर्ट
नाबालिग लड़की बरामद कराने को किया रोड जाम
By -
February 14, 2020