पुलवामा हमले में शहीद वीर अमर सपूतों की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम
पुलवामा हमले में शहीद प्रदीप यादव की प्रथम श्रद्धांजलि सभा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन
विकासखंड हसेरन के ग्राम अजान भी पुलवामा आतंकी हमले में हुए शहीद प्रदीप यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं कब सम्मेलन का आयोजन हुआ शहीद वीर अमर सपूतों की प्रथम पुण्यतिथि पर वीर सपूतों को याद किया गया उनकी पूरक पर पुष्पक पर हवन पूजन भी किया गया
शहीद प्रदीप यादव के पिता अमर सिंह यादव भाई कुलदीप यादव पत्नी नीरज यादव पुत्री सौम्या पुत्र प्रतीक व परिवार के सभी सदस्यों ने शहीद की चित्र पर सच्ची श्रद्धांजलि व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया
कवि सम्मेलन में आए दूर-दूर से कवियों को इस कार्यक्रम में भाग लिया लवली यदुवंशी प्रतापगढ़ से अशोक अग्निपथ लखनऊ से प्रख्यात मिश्रा लखनऊ से संदीप शरारती रायबरेली से अनमोल कन्नौज से आए कवियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए कवियों ने अपनी वाणी से मधुर धारा में कविता को प्रस्तुत किया कवि सम्मेलन शहीद प्रदीप यादव की सहादत में आला अधिकारी मौजूद रहे इस मौके पर आलोक वर्मा तिर्वा अतुल पाल शंभू दयाल मौर्य बलवंत सिंह यादव ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर बेरिया नवाब सिंह यादव आदि सैकड़ों की संख्या में लोगों का तांता लगा रहा सभी ग्रामीणों ने दूरदराज से आए कवियों की रश्मि वाणी का रसपान किया