तबादले के विरोध में निकला मार्च सौंपा ज्ञापन गुना वैसे तो पुलिस अपने व्यवहार व कार्यशैली के लिए बदनाम होती है। मगर पुलिस में भी कुछअधिकारी होते है। जो अपनी कार्य शैली की छाप छोड़ते हुए जनता का अपार स्नेह पाते है। आज हम ऐसे ही अधिकारी की चर्चा कर रहे है जिनका नाम राहुल कुमार लोढ़ा है जो वर्तमान में पुलिस अधीक्षक गुना के पद पर आसीन थे जिनका अचानक व बिना कारण तबादला भोपाल मुख्यालय कर दिया गया। मध्यप्रदेश शासन से एस पी श्री लोढ़ा का स्थानांतरण निरस्त कराने बाबत आज नगर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, राजनेतिक पार्टियो, विभिन्न समाजिक संगठनों ने जज्जी बस स्टैंड से कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। बताते चले पुलिस अधीक्षक ने जब से गुना जिले की बागडोर संभाली तब से अपराधों पर बहुत अंकुश लगा है गुना जिले के बच्चे और युवा पीढ़ी चरस और गांजे की चपेट में आ चुके थे जिस पर इनके कार्यकाल मेंअंकुश लग चुका है। 1 वर्ष के अल्प समय में उनका स्थानांतरण किया जाना जिले के आम लोगों के हक में नहीं हैं। गुना पुलिस स्टाफ में भी सुधार आया है आम जनों के प्रति पुलिस का रवैया भी मित्रवत हुआ है। जिले की जनता ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि एस पी का तबादला निरस्त किया जाए। गुना से आर के शर्मा की खास रिपोर्ट
पुलिस अपने व्यवहार व कार्यशैली के लिए बदनाम होती है
By -
February 14, 2020