रेउसा सीतापुर
राकेश कुमार पुत्र बाबूराम ने जिला अधिकारी से गुहार लगाई की मेरी माता कमला देवी पत्नी बाबूराम निवासी ग्राम भीरी मजरा कोडरी थाना रेउसा तहसील बिसवा जनपद सीतापुर के नाम दि सेकसरिया शुगर फैक्ट्री बिसवां से गन्ने का सट्टा बना था जिसे अखिलेश कुमार पुत्र रमाकांत निवासी ग्राम स्थान कोडरी
जिस पर कामदार फडेन्दृ बहादुर सिंह ने बिना जांच किए मेरी माता जी का सट्टा बंद कर दिया है जिससे मुझे काफी परेशानी हो रही हमारे खेत में गन्ना लगा हुआ है लेकिन गन्ना की पर्ची ना आने के कारण मेरी फसल खेत में बर्बाद हो रही है राकेश कुमार ने जिलाधिकारी से प्रार्थना की दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करते हुए मेरी माता जी के नाम से बना सट्टा खुलवाया जाय देखना यह है कि राकेश कुमार को न्याय मिल पाता है या नहीं
रिपोर्टर सुनील कुमार AB TAK TV रेउसा सीतापुर