बेहटा सीतापुर,विकास क्षेत्र बेहटा के प्रथमिक विद्यालय सोहरिया में तैनात सफाई कर्मी दिनेश कुमार निवासी बेहटा तैनात है।परंतु उच्च पकड़ के कारण सफाई कार्य करने नही आता।इस प्रकरण में प्रथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शाबिर अली ने बताया कि काफी समय से सफाई करने नही आता है।इस सम्बंध में जब सहायक विकास अधिकारी पंचायत बेहटा ज्ञानेंद्र सिंह से बात की गयी तो बताया कि मै दिखवाता हूँ।जबकि विद्यालय में गंदगी से बीमारी फैलने की आशंका है।फिर भी पंचायत विभाग व स्वस्थ्य समिति सिर्फ कागजों तक ही सीमित हो गयी है।विकास खण्ड बेहटा में 95 प्रतिशत सफाई कर्मी या तो अपना स्वयं का व्यपार करते है।सफाई कर्मचारियों को एक निर्धारित सुविधा शुल्क देकर अपने मूल कार्य के स्थान पर निजी कार्य मे व्यस्त रहते हैं।जिन्हें न ए0 डी0 ओ0 पंचायत न प्रधान न सचिव इनके दायित्वों के बारे में कुछ कहने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं।न ही सफाई कार्य हो रहा है।
सफाई कर्मी के न आने से विद्यालय में गंदगी ,बीमारी फैलने का खतरा
By -
February 14, 2020