सरकार जहां पर फर्जी प्रमाण पत्रों पर शिक्षक बनने पर कर रही है कार्यवाही वही
प्रार्थी संजय कुमार निवासी हरबसपुर परसेंडी सीतापुर ने बीएसए सीतापुर से दिनांक 20-2-2019 को दो बिंदुओं की सूचना मांगी जिसमें अध्यापकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का उल्लेख है परंतु बीएसए ने सूचना नहीं दी जबकि प्रभारी सूचना अधिकारी सीतापुर ने दिनांक 27दिसंबर 2019 बीएसए को 5 दिन के अंदर सूचना देने का आदेश जारी किया परंतु तब भी सूचना नहीं मिली प्रार्थी के सम्मुख बीएसए सीतापुर से फोन पर 5 बार तथा खंड शिक्षा अधिकारी परसेंडी से तीन बार संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु किसी का फोन नहीं उठ सका प्रार्थी को शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों की सही जानकारी नहीं हो पा रही है जबकि जनपद सीतापुर में ऐसे अनेक शिक्षकों पर मुकदमा आयोजित होने के आदेश हो चुके है जो गलत प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहे थे परंतु प्रार्थी को पता नहीं किन कारणों बस सूचना नहीं दी जा रही है प्रार्थी ने पुनः एक बार फिर दिनांक 31 एक 2020 को जिला अधिकारी सीतापुर से सूचना दिलाने का निवेदन कर चुका है
संवाददाता-आदित्य दीक्षित,सीतापुर
सूचना अधिकार में नहीं मिल रही सूचना
By -
February 15, 2020