संदना /गोंदलामऊ सीतापुर ।।
टैम्पो और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो घायल ।।
संदना थाना क्षेत्र के संदना पुलिया के पास टैम्पो और मोटरसाइकि ल की आमने सामने से भिड़ंत हो गयी जिसमें दो लोग घायल हो गए ।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदना थाना क्षेत्र के संदना कस्बे में बनी पुलिया के पास मिश्रिख से संदना आ रहे टैम्पो और निमतापुर से वापस अपने घर रामगढ़ मोड़ जा रहे मोटरसाइकिल की आमने सामने से टक्कर हो गयी जिनमे सूरज सिंह पुत्र उदय राज सिंह उम्र 18 वर्ष और निर्मला देवी पत्नी बाबू लाल 45 वर्ष निवासी संदना घायल हो गए जिनको मौके पर ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सिधौली सीएचसी भेज दिया जहां पर गंभीर अवस्था मे देखते हुए डॉक्टरों में लखनऊ रिफर कर दिया।
एसिडेंड की गाड़ियों के बारे पूंछ तो थानाध्यक्ष के बिगड़े बोल ।।
जब इस घटना में संदना थाना अध्यक्ष संजय पांडेय से बात हुई कि गाड़ियां के बारे में पूंछ गया तो उन्होंने बताया कि गाड़ियों को क्या मतलब ओ वही मौके पर है जब कि सूचना के आधार पर गाड़ियां थाने पे ले आयी गयी है फिर ही बताने से मुकर रहे है ऐसा क्यों ।।
जब इस संबंध में संदना थाना अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी ।।