बहराइच---भांग के ठेके पर बिक रहा है खुलेआम नशीला पदार्थ चिप्पड़
थाना दरगाह शरीफ व चौकी से महज 100 व 50 मीटर की दूरी पर खुलेआम बेचा जा रहा है चिप्पड़
युवा पीढ़ी नशीला पदार्थ चिप्पड के आदी होने के कारण कभी-कभी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से भी नहीं चूकते
अब तो बहराइच के थाना दरगाह शरीफ में इस कदर खुलेआम नशीला पदार्थ बेचा जा रहा की दिव्यांगजन इसको पीने से जरा सी कसर नहीं छोड़ रह
ऐसे ही 1 दिव्यांग जो कि इस मादक पदार्थ का आदी है और इसी की लत से बुरी तरह से ग्रस्त हो गया है
क्या बहराइच के थाना दरगाह शरीफ इलाके में ऐसे ही खुलेआम कई प्रकार का नशीला पदार्थ चिप्पड़ व मादक पदार्थ बिकता रहेगा या फिर विक्रेताओ पर थाना प्रभारी उठाएंगे कोई अहम कदम
थाना दरगाह शरीफ पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल
क्यों बने हुए हैं थाना प्रभारी अनजान
क्या ऐसे ही खुलेआम बिकता रहेगा माने जाने थाना क्षेत्र में नशीला पदार्थ