बारबंकी। आज दिनांक 15.02.2020 को
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बाराबंकी एवं रामसनेहीघाट फतेहपुर के द्वारा निकाले गए निकाले जाने का मामला सामने आया निकाले गए संविदा कर्मियों के द्वारा अवगत कराया गया कि 3 से 4 माह कार्य करने के बाद जब फरवरी माह से अपने-अपने पावर हाउस पर ड्यूटी करने कार्य पर गए तो गेट बंद करवा दिया गया जब हम लोगों ने अपने-अपने अवर अभियंताओं से संपर्क किया तो उनके द्वारा बताया गया कि कर्मचारियों की संख्या ज्यादा हो गई है बड़े साहब ने बताया है कि कंपनी वालों को कार्य नहीं करने देना है इसलिए तुम लोगों की कोई आवश्यकता नहीं है उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन के मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार गिरि ने बताया कि यह सब मामला कई दिनों से सुनने में आ रही थी आज दिनांक को निकाले गए विभिन्न पावर हाउस से संविदा कर्मी यूनियन कार्यालय आए हैं इन लोगों की लड़ाई हमारा यूनियन पूर्ण रूप से लड़ेगा क्योंकि इस प्रकार के अधिकारियों के मनमानी नहीं चलने पाएगी संज्ञान में यह भी आया है कि जिन लोगों को कार्य से निकाला गया है उन लोगों के जगह पर नए लोग रखे गए हैं जो अधिकारियों के कुछ रिश्तेदार भी हैं जब इन कर्मचारियों को निकालना ही था तो नए कर्मचारियों को क्यों रखा गया है अगर कर्मचारियों की संख्या ज्यादा है तो इनके रखने के बाद दर्जनों और कर्मचारियों को क्यों रखा गया इन सब बातों को देखने से यह प्रतीत होता है की अधिकारी अपने मनमाने ढंग से अपने फायदे के लिए जेब भरने के लिए एवं सरकार की नीतियों के विरुद्ध "सबका साथ सबका विकास "के मंसूबों को पानी फेरने का कार्य कर रहे हैं इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री के.के. सिंह ने बताया कि इस लड़ाई को संवैधानिक तरीके से धरना प्रदर्शन के माध्यम से हमारी यूनियन इन बे सहाय मजदूरों को नया दिलाने का कार्य करेगी। संविदा इकाई के जिलाध्यक्ष सरोज कुमार कार्यवाहक अध्यक्ष राम अवध यादव मंत्री शेष राम , अनिकेत वर्मा,मनीराम आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
Attachments area