हसेरन
युवक का शव आते ही मचा कोहराम
सिलेंडर के फटने से एक युवक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
पिता की मृत्यु पुत्र गंभीर रूप से घायल
विकासखंड हसेरन के ग्राम पट्टी में निवासी सतीश चंद्र पाल पुत्र गजराज सिंह पाल उम्र 48 वर्ष और उनका पुत्र लालू उम्र लगभग 22 वर्ष नोएडा में मैं रहकर मजदूरी करते थे अपने कमरे में खाना बनाते समय अचानक छोटा सिलेंडर फट गया पिता पुत्र बुरी तरह घायल हो गए सतीश की उपचार के दौरान मौत हो गई और पुत्र लालू अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है आपको बता दें मृतक सतीश के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं जिनकी अभी शादी भी नहीं हुई है सतीश बेहद गरीब परिवार से है उनका सब गांव पट्टी आते ही आसपास क्षेत्रों के लोगों में जमावड़ा लग गया और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है