रीठी थाना अंतर्गत देवगांव के पास आगरा से लौट रहे मजदूर पिकअप वाहन पलटने से घायल हो गए। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। इसी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के जिर्री गांव के 35 मजदूर सवार थे। इनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसा देवगांव के पास एक अंधे मोड़ के न दिखने के कारण हुआ है। इस अंधे मोड़ पर पिकअप अनियंत्रित हो गई। हादसे की सूचना के बाद घायलों को जिर्री गांव के सरपंच पति राजेश असाटी ने अपने निजी वाहन की परमीशन लेकर अपनी गाड़ी से कटनी से जिर्री गांव पहुंचाया।
घायल के नाम, अर्चना पिता गोविंद गौड़(18), इंद्रकली पिता राजा राम (17), गायत्री पिता जीवन(18), रंजी पति विशाली गौड़ (60), कांति पिता दिनेश गौंड़ (18) शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मजदूर आलू की फसल खोदने के लिए यहां गए थे