सीतापुर : दूसरे देशों से जिले में आने वालों की संख्या सौ के पार पहुंच गई है। एयरपोर्ट से मिली सूची के अनुसार स्वास्थ्य विभाग 114 लोगों पर नजर बनाए हुए है। इसमें से कुछ के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जिला व ब्लॉक स्तरीय रैपिड रेस्पांस की टीमें इन लोगों के बारे में पता कर रही हैं। इनमें से कुछ लोगों का 14 दिन का समय भी पूरा हो चुका है। एसीएमओ डॉ. पीके सिंह का कहना है कि बाहर से आने वालों की संख्या 114 हो गई है। 80 के करीब लोगों की सूची कुछ दिन पूर्व आई है। वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती बिसवां क्षेत्र के कुतुबपुर निवासी पिता-पुत्र व एक अन्य व्यक्ति को होम आइसोलेट कर दिया गया। तीनों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी। जिला अस्पताल के सीएमएस एके अग्रवाल ने बताया कि, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। मंगलवार को किसी भी मरीज को आइसोलेट नहीं किया गया।