मोदी जी-20 देशों की आज होने वाली वर्चुअल आपात शीर्ष बैठक से पहले बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के हालात पर विचार-विमर्श किया।क्रेमलिन से जारी एक बयान के मुताबिक, रूस-भारत की रणनीतिक साझेदारी के तहत जारी गोपनीय वार्ता के क्रम में व्लादिमीर पुतिन और नरेंद्र मोदी ने संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए दोनों देशों में शुरू किए गए उपायों के बारे में एक दूसरे को विस्तार से जानकारी दी।
भारत में रूसी नागरिकों और रूस में भारतीय नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए दोनों नेताओं ने एक दूसरे की सराहना की। दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग को मजबूत करने पर सहमति भी व्यक्त की।मालूम हो कि सऊदी अरब इस समय जी-20 का अध्यक्ष है।