चैती छठ पर भी लॉकडाउन और कोरोना के का असर पंजवारा में अर्घ्यदान के मौके पर सोमवार को दिखा। अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्यदान के मौके पर चीर नदी पंजवारा के घाट पर लोग व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने का पूरी तरह पालन करते दिखे। हालांकि चैती छठ मनाने वाले व्रतियों की संख्या काफी कम थी। फिर भी लोग इसको लेकर सचेत दिखे। व्रती परिवार के देवानंद भगत ने कहा कि घर में भी नहाय खाय, खरना आदि में इसका पालन किया गया है। मंगलवार को सुबह का अर्घ्य के साथ छठ का समापन हो जाएगा।