गुलाम कश्मीर में कोरोना के संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों से ध्यान हटाने को पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम का लगातार उल्लंघन कर रहा है। उत्तरी कश्मीर से पुंछ-राजौरी तक नियंत्रण रेखा पर रह-रहकर फायङ्क्षरग हो रही है। इसमें सेना ही नहीं नागरिक ठिकानों पर भी गोले बरसा रहा है। भारतीय सेना करारा जवाब भी दे रही है। वहीं सेना व प्रशासन ने लोगों को बचाने के लिए वैकल्पिक योजना तैयार कर ली है।
पाक की फायरिंग का आमलोगों को खास नुकसान झेलना पड़ रहा है। कोरोना के कारण उनका बंकरों में छिपना भी मुश्किल रहता है। इसमें कुछ ग्रामीण घायल भी हुए हैं। ऐसे हालात में लोगों में सुरक्षा और विश्वास की भावना पैदा करने के लिए नागरिक प्रशासन और सेना के अधिकारी लगातार उनसे संवाद-समन्वय और संपर्क बनाए हुए हैं।