कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसके लिए पंजाब सरकार राज्य में कर्फ्यू लगाया है। शुरुआती एक-दो दिन कर्फ्यू का लोग पालन नहीं कर रहे थे, लेकिन अब जागरूकता फैलने के बाद लोग स्वस्फूर्त कर्फ्यू का पालन करने लगे हैं। हालांकि बारिश के कारण भी लोग बाहर निकलने के घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं। केवल रोजमर्रा की वस्तुओं को लाने के लिए ही लोग बाहर निकल रहे हैं। आइए तस्वीरोंं पंजाब व चंडीगढ़ में कर्फ्यू के हाल पर नजर डालते हैं।