आगरा, लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस एक ओर सख्ती बारात रही है। दूसरी ओर वह मानवीय पहलू को भी ध्यान में रख रही है। मंगलवार की आधी रात को एमजी रोड पर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया। वृंदावन से पैदल ही धौलपुर को निकले 25 श्रमिक लॉकडाउन के चलते आगरा में फंस गए। पुलिस ने इन सभी को थाने की मेस से खाना लाकर खिलाया। इसके बाद पुलिस की गाड़ी से धौलपुर की सीमा तक ले जाकर छोड़ा।