कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए राजधानी को मंगलवार से पूरा लॉक डाउन किया जा रहा है। वहीं शहर को चार जोन में बांटा जा रहा है। इंदौर की तर्ज पर यह व्यवस्था की जा रही है। नई व्यवस्था के तहत एक जोन से दूसरे जोन में लोग नहीं जा सकेंगे और ना ही आ सकेंगे। वहीं शारीरिक दूरियों के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। कलेक्टर तस्र्ण पिथोड़े ने बताया कि शहर में चार व दो पहिया वाहन भी सड़क पर उतारने पर प्रतिबंध रहेगा। वाहन उतारा तो लायसेंस निरस्त होगा और वाहन भी अधिग्रहित कर लिया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि शहर में दूध, सब्जी, किराना व मेडिकल दुकानें खुली रहेंगी। वहीं पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध कराने के लिए पास भी जारी किया गया है। इस दौरान ऑनलाइन डिलीवरी भी शुरू रहेगी। सिर्फ वे ही लोग अपने वाहन से शहर में घूम सकेंगे जिन्हें प्रशासन ने पास जारी किया है। शहर में शाम 8 बजे बड़े वाहनों की एंट्री होगी और 12 बजे के पहले किराना व अन्य सामान वाला ट्रक रवाना कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था 14 अप्रैल तक लागू रहेगी