कर्नाटक में कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण दूसरे व्यक्ति की मौत हो गई है। बुधवार को एक 75 साल की महिला की मौत हुई थी, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मुझे यह बताते हुए खेद हो रहा है कि बुधवार को मरी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। कृपया घर पर रहें, सुरक्षित रहें।'
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बी. श्रीरामुलु ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बुधवार को मरने वाली महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसकी मौत कोरोना वायरस से हुई है। दोनों मंत्री ने बुधवार को कहा कि मौत का स्पष्ट कारण अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।