लॉक डाउन में सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद हो चुके हैं। ऐसे में वो गरीब जो जिनकी दिहाड़ी से रात का चूल्हा जलता था, वो भूख से बिलबिला रहे हैं। ऐसे में अन्य सामाजिक संगठनों के साथ-साथ पीएसी भी इनके साथ खड़ी हो गई है।
मंडी समिति में कैंप किए हुए 41 पीएसी बटालियन गाजियाबाद के कमांडर प्रवीण कुमार ने बताया कि एडीजी के ऑपरेशन सहयोग के तहत उनकी टीम प्रतिदिन अपने हाथ से खाना बना कर 50 से 100 जरुरतमंदों को भोजन करवा रही है। मंडी समिति परिसर में बाकायदा सभी को शारीरिक दूरी पर बैठा भोजन दिया जा रहा है। जरुरतमंदों को वह भोजन कराया जा रहा है, जो वह स्वयं के लिए पका रहे हैं। उधर नकुड़ में पूर्व सपा नेता शगुफ्ता खान व पूर्व चेयरमैन खालिद खान भी जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं। लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण करवा रही हैं। सरसावा में शेखपुरा के युवा प्रधान चौधरी कमलजीत सिंह, पालिका अध्यक्ष विजेंद्र सिंह के भाई अरविद मोगा, पिता ताराचंद, तिलक राम सैनी गर्ल्स डिग्री कालेज के पंकज चौधरी आगे बढ़ कर आए और दूर दराज से पैदल आ रहे लोगों को सड़क पर ही जलपान करवा रहे हैं। साथ ही गायत्री परिवार सहारनपुर ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा द्वारा गायत्री परिवार की ओर से जिलाधिकारी को कोरोना राहत कोष के लिए 41 हजार का चेक भेंट किया