कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर देशभर में किए गए लॉकडाउन के बीच दिल्ली-एनसीआर और अन्य शहरों से निकले हजारों की तादाद में लोग अपने गांव पहुंचे हैं। लेकिन इनमें अधिकांश ऐसे हैं, जिन्हें अपने घर तक पहुंचने में अभी 14 दिन लग जाएंगे। वजह यह कि एहतियात के तौर पर ग्रामीणों की सजगता-जागरूकता के कारण गांव के बाहर बनाए गए क्वारंटाइन होम में दो सप्ताह रहना पड़ेगा।
क्वारंटाइन वार्ड में तब्दील हुए गांवों के प्राइमरी स्कूल