: कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल रहा। अपने प्रधानमंत्री के आह्वान पूरे जिले के लोग एकजुट नजर आए। यही वजह थी कि सुबह से ही सड़कें खामोश दिखीं। सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए। शाम पांच बजे यह सन्नाटा एकबार टूटा। घरों की बॉलकनी, छतें और गेट गुलजार हो गए। क्या बच्चे, क्या बड़े सब निकल आए। किसी के हाथ में घंटी थी तो किसी के हाथ में शंख। यही नहीं, कोई थाली और चम्मच लेकर ही बाहर आ गया। इसके बाद तो पूरा जिले में घंटा-घड़ियाल और शंख की ध्वनि गूंज उठी। सबका मकसद एक था- कोरोना को हराना है! इस जंग में जनता कर्फ्यू के दिन कैसा रहा जिले का माहौल, आप भी कैमरे की नजर से समझिए-