प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि उत्तर पूर्वी राज्यों की तर्ज पर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख में लॉकडाउन के दौरान जरूरत का सामान और मेडिकल उपकरण एयर कारगो से पहुंचेंगे।
सिंह ने कहा कि मौजूदा हालात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जम्मू कश्मीर व लददाख को प्राथमिकता दे रहे हैं। ऐसे हालात में दोनों क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारतीय वायुसेना व एयर इंडिया समन्वय बनाकर काम करेंगे।दोनों प्रदेशों की जरूरतों को पूरा करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने संयुक्त सचिव स्तर की अधिकारी उषा पाधी को नोडल अधिकारी बनाया है। उनसे समन्वय बनाने के लिए अब जम्मू कश्मीर व लद्दाख भी जल्द अपने नोडल अधिकारी बनाएं।