: होली मैदान में डटे कारोबारियों को सुजानपुर प्रशासन ने हटाना शुरू कर दिया है। यही नहीं सुजानपुर मैदान के सभी रास्तों को बंद करवा दिया है ताकि कोई खरीदारी के लिए भीतर प्रवेश न कर सके। एहतियात स्थानीय प्रशान मेला मैदान को जल्द से जल्द खाली करवाने में जुटा है। इस मैदान में लोग प्रवेश न करे, इसलिए सभी रास्तों को बांस से बने गेट से बंद करवाया जा रहा है। पूरे शहर को सैनिटाइज करने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। सरकारी बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है। एसडीएम सुजानपुर शिल्पी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए एहतियातन तौर पर तमाम कार्रवाई प्रशासन युद्धस्तर पर करवा रहा है।