हां वही, जहां से दो दिनों तक बड़ी संख्या में घर लौटने वालों का काफिला गुजरता रहा। जहां एक तरफ देूश ही नहीं दुनिया भर में कोरोना की चर्चा है, डर है और भविष्य को लेकर आशंका है। वहीं इस गांव में ही नहीं आसपास के कई गांवों में नजारा अलग था, लोग सावधान दिखे और मिजाज सकारात्मक था।
गांव की ऐसी तस्वीरें सकारात्मक और ऊर्जावान है। भारत की आत्मा गांव हैं ये उदाहरण इसके प्रमाण हैं।
By -
March 31, 2020