गांव रुपोमाजरा में शहीदी दिवस मनाया गया। जहां रुपोमाजरा में इस मौके पर बस क्यू शेल्टर का उद्घाटन किया गया। क्यू शेल्टर का शहीद भगत सिंह से नामकरण किया गया। इस मौके पर संस्था के सदस्य एकत्रित हुए और शहीद ए आजम भगत सिंह सेवा समिति की ओर से शहीदों को सच्ची श्रद्धाजंलि दी गई। प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने 12 साल पहले 2007 से संस्था बनाकर काम शुरू किया था। इस मौके पर प्रधान राजेश कुमार, अवतार सिंह सौंडा, मनजीत सिंह, गुरविद्र सिंह बहबलपुर, जसबीर सिंह, ताराचंद, कमलजीत, रजिद्र तेपला, अमन शर्मा अंबाला शहर, गुरविद्र बब्याल आदि मौजूद रहे। पूर्व सैनिकों ने भी किया शहीदों को याद