कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव को लेकर देश भर में जारी लॉकडाउन को लेकर उदयपुर जिले में गुजरात सीमा क्षेत्र को सील कर दिया गया है। गुजरात से जुड़ी सभी नौ सडक़ों पर चेक पोस्ट बना दी गई हैं और वहां अस्थायी पुलिस चौकी खोली गई हैं। पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने बताया कि गुजरात सीमा से जुड़े गांव गरणवास, बुझा, फलासिया, पानरवा, देवास, पालियाखेड़ा, मादड़ी, झाडोल तथा अटाटिया में अस्थायी पुलिस चौकी बनाई गई हैं। यहां 24 घंटे पुलिस की तैनातगदी के साथ चिकित्सा विभाग की टीम भी तैनात की गई है। यह टीम राजस्थान में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है