के चेन को तोड़ने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन मंगलवार को सातवें दिन में प्रवेश कर गया। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है। सरकार और प्रशासन द्वारा बार-बार शारीरिक दूरी ( सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन करने की अपील की जा रही है। इसके बावजूद जाने-अनजाने लोग बड़ी गलती कर रहे हैं। लोग शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। मंगलवार सुबह धनबाद के पुराना बाजार समेत सभी बाजारों में हरी सब्जी और जरूरी चीजों की खरीदारी में शारीरिक दूरी की धज्जी उड़ गई। बाजारों में मेला-सा नजारा दिखा। लोग आपाधापी में एक-दूसरे के संपर्क में आ रहे थे। यह स्थिति कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बहुत की खतरनाक है।
हमारे संवाददाता बलवंत कुमार ने मंगलवार सुबह धनबाद में लॉकडाउन का जायजा लिया। सुबह के सात बजे हैं। केंदुआडीह थाना के ठीक सामने चिल्ड्रन पार्क में सब्जी बाजार लगा है। कोरोना के कारण मुख्य सड़क पर लगने वाले बाजार को यहां शिफ्ट किया गया, ताकि शारीरिक दूरी के नियम का पालन किया जा सके। दुकानें सुबह छह बजे खुलनी शुरू हो गईं। लेकिन, सुरक्षा व्यवस्था के लिए आठ बजे तक पुलिस का कोई बंदा नहीं दिखा। इस कारण लोग जल्दबाजी में शारीरिक दूरी का पालन करते नहीं दिखे।