कोरोना से बचाव को लेकर लॉकडाउन लागू होने के बाद दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के 1,150 लोगों ने सोमवार को राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई। इन लोगों ने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम को फोन कर वहां हो रही परेशानियों से अवगत कराया। अधिसंख्य लोग मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हरियाणा आदि में फंसे हैं। इन लोगों को वहां के डीएम से बात कर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया गया। इनके मोबाइल नंबर भी संबंधित डीएम को देने की बात कही गई। उन्हें वहीं रुकने की नसीहत देते हुए कहा गया कि उन्हें सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी होने नहीं दी जाएगी।
सोमवार को कुल 2,662 लोगों ने किए फोन