काेरोना वायरस 19 के बढ़ते मामलों के कारण कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू के दौरान मंगलवार को राज्य के अधिकतर स्थानों पर सन्नाटा रहा। लेकिन, कुछ जगहों पर लाेग कर्फ्यू के बावजूद बाज नहीं आए और घरों से बाहर निकलते रहै। इसके बावजूद पुलिस ने सख्ती दिखाई। पुलिस ने कहीं डंडे चलाए तो किसी जगह पर सड़कों पर निकले लोगों से कान पकड़वा कर उठक-बैठक करवाई।
बता दें कि पंजाब में अब तक काेरोना वायरस COVID-19 के 30 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और काफी संख्या में संदिग्ध मरीज सामने आ रहे हैं। पहले पंजाब सरकार ने राज्य में Lock down की घोषणा की थी। इसके बावजूद लोग घरों से बाहर आते रहे तो सरकार ने सोमवार को पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया। प्रदेश में सभी जगहों पर कर्फ्यू को लागू करवाने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।