दक्षिण कश्मीर में जिला शोपियां के दो गांवों को सोमवार को प्रशासन ने रेड जोन में अधिसूचित कर दिया। प्रशासन ने यह कदम आज सुबह शोपियां में कोरोना वायरस से संक्रमित दो रोगियों की पुष्टि होने के बाद उठाया। रेड जोन में अधिसूचित गांवों के आस-पास के इलाकों को बफर जोन घोषित किया गया है। इससे पूर्व जिला राजौरी में छह, जिला गांदरबल में दो, पुलवामा में सात, बांडीपोर में तीन और बडगाम में एक गांव को रेड जोन में अधिसूचित किया गया है।
केंद्र शासित जम्मू कश्मीर राज्य में आज करोना वायरस से संक्रमित सात नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से दो मामले जिला शोपियां से हैं। यह दोनों रोगी कोरोना पॉजीटिव पाए गए रोगियों के साथ संपर्क में आने के बाद ही इस महामारी का शिकार हुए हैं।