पंच-सरपंच, नंबरदार-चौकीदार और स्थानीय निकायों से जुड़े लोग भी अब विदेशों से आने वालों का पता लगाएंगे। इसके अलावा लॉकडाउन की अवधि के दौरान आवश्यक सप्लाई के ट्रकों की आवाजाही को सुचारु बनाए रखने के लिए पूरे प्रदेश में चार पड़ताल चौकियां भी स्थापित की जाएंगी। इस दौरान अंतर जिला लोगों और सामान्य वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी, सिर्फ वैध पास के आधार पर परिवहन निगम की बसों के आवागमन को आवश्यकता के अनुसार अनुमति होगी। यह सभी फैसले बुधवार को मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम की अध्यक्षता में कोविड-19 लॉकडाउन के प्रबंधों की समीक्षा के लिए हुई एक बैठक में लिए गए हैं।