: कोरोना संक्रमण से काम-धंधे बंद हैं। मजदूरों के सामने खाने-पीने की दिक्कत है। इसे दूर करने के लिए रेडक्रास सोसायटी के साथ मिलकर धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की टीम आगे आई है। श्री सिद्धपीठ काली मंदिर के सेवादार अध्यक्ष राकेश कुमार के साथ सेवा में जुट गए हैं। मंदिर में रोटी-सब्जी पक रही हैं और जरूरतमंद के घरों तक खाना पहुंचाया जा रहा है।
ब्राह्मणवाड़ा, बल्लभगढ़ में कई युवा अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर खिचड़ी बांटकर जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं। इनमें समाजसेवी अमित गोयल, मनोज, विनीत और गौरव की टीम जुटी हुई है। ऐसे ही पूर्व रणजी खिलाड़ी संजय भाटिया भी अपने साथियों के साथ चने और रोटी पैक कर जरूरतमंद तक पहुंचा रहे हैं। मार्केट एसोसिएशन के प्रयास सराहनीय