कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पंजाब एवं चंडीगढ़ में कर्फ्यू है। लोगों को घर से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा। लोगों के मन में आशंका है कि कहींं उन्हें राशन, दूध, सब्जी, दवा आदि रोजमर्रा की चीजों की दिक्कत न हो। इसी कारण लोग घरों से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं, पुलिस प्रशासन को उन्हें घर भेजने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, लोग घबराएं नहीं। सरकारें व प्रशासन आपकी हर जरूरत को पूरा करने के लिए पूरी तरह से अलर्ट हैं। यह कर्फ्यू नहीं बल्कि केयर फॉर यू है। जब तक आप घर में रहेंगे आप सुरक्षित रहेंगे। आपकी हर चिंता का हल प्रशासन कर रहा है।