कोरोना वायरस के संक्रमण के कहर के बीच में देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में इससे बचाव के साथ इसको बढऩे के रोकने के तमाम जतन चल रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर मोर्चे पर डटे हैं। लखनऊ में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर स्वास्थ्य के साथ ही नागरिक आपूर्ति विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान 21 दिन के लॉकडाउन पर जनता को सुविधा देने की खातिर निर्देश भी दिया।