:। इससे पहले लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, लेकिन लोगों ने गंभीरता से पालन नहीं किया। सोमवार को लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर 900 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार रात लॉकडाउन का ऐलान किया था। हालांकि पुलिस को लगा कि लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं तो कर्फ्यू लगा दिया गया। दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 29 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अच्छी बात यह है कि सोमवार को एक भी केस नहीं आया। सरकार का मानना है कि इसी तरह सावधानी बरती जाएगी तो कोरोना को और फैलने से रोका जा सकेगा।
पास जारी करेगी दिल्ली सरकार